निगम ने दो दिन पहले नोटिस दिया, खाली करने का समय नहीं दिया गया


भूमाफ़ियों की नजर वेशकीमती जमीन पर

इंदौर, 26 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर नगर निगम द्वारा बुधवार को अवैध गौशाला पर कार्रवाई और टीम पर हुए हमले के बाद आज गंगा गौशाला संचालक बाबा जीवाराम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी व्यथा व्यक्त की। बाबा ने कहा कि उनकी गायें उन्हें वापस दिला दी जाएं, तो वे इंदौर छोड़ कर चले जाएँगे। उन्होंने कहा, “यह शहर अब मेरे लिए नहीं है।”

20 वर्षों से सेवा कर रहे थे गायों की

बाबा जीवाराम का दावा है कि वे पिछले 20 वर्षों से दत्त नगर में गंगा गौशाला का संचालन कर रहे हैं। वे उन गायों की सेवा करते हैं, जिन्हें उनके मालिक छोड़ जाते हैं या जो लावारिस अवस्था में पहुंचाई जाती हैं। बाबा ने बताया कि उनके पास करीब चार दर्जन गायें थीं, लेकिन निगम की कार्रवाई ने उनकी सेवा को बुरी तरह प्रभावित किया है।

निगम की कार्रवाई से गायें घायल

बाबा ने कहा कि दो दिन पहले उन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन जगह खाली करने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम ने गायों को ठूस-ठूस कर वाहनों में भर दिया, जिससे करीब दो दर्जन गायें घायल हो गईं। बाबा का कहना है कि अगर प्रशासन चाहता तो उन्हें वैकल्पिक जगह देकर उनकी सेवा को जारी रखने में मदद कर सकता था।

सरकार से मदद नहीं मिली

बाबा ने हिंदुत्व और गौ संरक्षण की बात करने वाली भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। उन्होंने बताया कि वे पूरी रात ठंड में खुले आसमान के नीचे गायों के साथ बैठे रहे, लेकिन न इंसानों और न ही पशुओं की चिंता किसी को है।

भूमाफियाओं पर लगाए आरोप

बाबा जीवाराम ने दावा किया कि यह पूरा विवाद आईडीए की कीमती जमीन को लेकर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं की नजर इस जमीन पर है। बाबा ने यह भी कहा कि आसपास के लोग उन्हें और उनकी गायों को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *