इंदौर लोकायुक्त ने की ट्रैप कार्यवाही
इंदौर, 27 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश लोकायुक्त की इंदौर इकाई ने आज एक ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। आवेदक यश चावरे (25 वर्ष), जो वार्ड क्रमांक 79, झोन क्रमांक 21, विदूर नगर, इंदौर में रेगकीपर के पद पर कार्यरत हैं, ने शिकायत की थी कि सहायक दरोगा रोहित पथरोड (34 वर्ष) ने उनका नवंबर और दिसंबर 2024 का वेतन निकालने तथा रेगकीपर के पद पर रहते हुए ड्राइविंग कार्य करवाने के बदले ₹5,000 की रिश्वत मांगी। आवेदक ने इस शिकायत को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के समक्ष दर्ज कराया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज एक ट्रैप दल का गठन किया गया।
आज, 27 दिसंबर 2024 को, आरोपी रोहित पथरोड को ₹5,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई जारी है।
ट्रैपदल सदस्य:- निरीक्षक राहुल गजभिये, का.व.निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, आरक्षक राकेश मिश्रा, विजय कुमार, शिव पाराशर, अनिल परमार ,कमलेश तिवारी