इंदौर, 31 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका सहानुभूतिपूर्वक निराकरण किया। अन्य अधिकारियों ने भी कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष और अपने-अपने कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान प्रदान किया।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत समस्याओं को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर विशेष व्यवस्था के माध्यम से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े। समस्याओं का निराकरण पहली बार में ही सुनिश्चित किया जाए।
जरूरतमंदों को तत्काल मदद:
जनसुनवाई में जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। पुष्पा बाई, जिनके दो दिव्यांग बेटे हैं और इलाज के लिए धन की आवश्यकता थी, को 15 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की गई। परदेशीपुरा की लक्ष्मी बाई को इलाज के लिए 10 हजार रुपये की मदद दी गई।
ग्राम खजूरिया की विष्णु बाई, जो परिवार का भरण-पोषण सिलाई के काम से करना चाहती हैं, को सिलाई मशीन स्वीकृत की गई। इसी तरह, मोहन सिंह को उनकी पत्नी के इलाज के लिए 10 हजार रुपये और ग्राम केलोद की सुंदर बाई को 15 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई।
अन्य समस्याओं का समाधान:
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में संपत्ति विवाद, पारिवारिक मुद्दे, धोखाधड़ी जैसी समस्याएं भी सामने आईं। इनका मौके पर ही यथासंभव समाधान किया गया।
कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदकों से जरूरत पड़ने पर संपर्क कर उनकी समस्याओं का तत्काल और प्रभावी निराकरण करें।