इंदौर, 08 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: लसूड़िया पुलिस थाना क्षेत्र में एस.आर. कंपाउंड स्थित गोदाम पर पुलिस ने दबिश देकर 405 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की। यह तस्करी “पुष्पा” मूवी की तर्ज पर केमिकल ड्रमों के बीच शराब छिपाकर की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
एसीपी विजय नगर, आईपीएस आदित्य पटले को 7 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एस.आर. कंपाउंड के प्लॉट नंबर 222 पर एक गोदाम में अवैध शराब का स्टॉक है। इसके बाद पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने कार्रवाई का आदेश दिया।

टीम गठन और गोदाम पर दबिश
सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पटले के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारा। मौके पर से मुख्य आरोपी राहुल जायसवाल (32) और उसके चार साथियों जयपाल सिंह अहिरवार (37), मनोज तिवारी (46), हीरालाल उर्फ छोटू राय (37), और राजेश कुमार रजक (36) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब (बिग बुल XXX रम) की 45 पेटियां, कुल 405 बल्क लीटर जब्त की है। शराब की कीमत ₹3 लाख 82 हजार 500 रु है। चूने और मार्बल पाउडर की बोरियां, शराब पैकिंग में इस्तेमाल सफेद कपड़े के झोले, प्लास्टिक की पन्नियां, सात 100-लीटर के नीले प्लास्टिक ड्रम, तस्करी में इस्तेमाल Honda Activa और Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल जब्त की है।

“पुष्पा” मूवी से प्रेरित मास्टरमाइंड
गिरफ्तार मुख्य आरोपी राहुल जायसवाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने “पुष्पा” मूवी तीन बार देखी और इसी से उसे शराब तस्करी का आइडिया आया। वह तीन महीने पहले ही अवैध शराब तस्करी के एक मामले में जेल से छूटा था और फिर से इस धंधे में लग गया।आरोपी आस-पास के शराब दुकानों के कर्मचारियों से सांठगांठ कर सस्ते दामों में शराब खरीदता और उसे गुजरात में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *