इंदौर, 10 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में स्थित एक वृद्ध आश्रम से एक बुजुर्ग महिला के सोने के आभूषण छल पूर्वक चोरी होने का मामला सामने आया है। 8 माह से अधिक गुजर जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। खुडैल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे थे। जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 2 मई 2023 की है। घटना दिनांक को दोपहर में लगभग पौने दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति वृद्ध आश्रम में दान देने के बहाने आया। और आवेदिका सुर्यकला पति जे.जे. शर्मा उम्र-86 साल निवासी वृध्दाश्रम देवगुराडीया थाना खुडैल जिला इन्दौर के सोने की आभुषण धोखाधडी पूर्वक छल कर अपने साथ ले गया । पीड़िता सूर्यकला की तरफ से शिकायत मिलने पर पुलिस ने 5 मई 2023 से जांच शुरू की है और लगभग 8 महीने बाद 9 जनवरी 2025 को कायमी की गई है।
थाना प्रभारी और जांच अधिकारी नहीं बता सके विलंब का कारण
इस मामले में जब न्यूजओ2 ने खुडैल थाना प्रभारी से संपर्क किया और जानना चाहा कि आखिर 8 महीने बाद प्रकरण दर्ज होने के पीछे क्या कारण है और अब तक की जांच में क्या सामने आया है ? पुलिस आरोपी तक पहुंची कि नहीं ? जिस पर थाना प्रभारी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि इस मामले में तफसील से जांच अधिकारी सुरेश पवार ही बता सकेंगे। जिसके बाद न्यूजओ 2 ने जांच अधिकारी एएसआई सुरेश पवार से संपर्क किया तो उन्होने कहा कि उन्हें बहुत कुछ नहीं पता है। कायमी दर्ज होने के बाद कल ही उन्हें यह केस सौंपा गया है।