संभागआयुक्त ने दिये जांच के आदेश
इंदौर, 13 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में शादी समारोह आयोजित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राजबाड़ा स्थित इस प्राचीन मंदिर में शहर के एक बड़े उद्योगपति राजकुमार अग्रवाल के बेटे की शादी की रस्में 12 जनवरी 2025 को संपन्न हुई। अग्रवाल पर आरोप तो यह भी हैं कि शादी के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात कर राजबाड़ा के व्यस्त यातायात को भी रोक दिया गया।
मामले के उजागर होने पर संभागायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।इस मामले की जांच अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा को सौंपी गई है।
उधर, यादव समाज ने इस घटना को अपनी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताते हुए मंदिर प्रांगण के शुद्धिकरण का निर्णय लिया है। यादव समाज द्वारा मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को सुबह 11:30 बजे गंगाजल और मंत्रोच्चार के साथ मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा।
मंदिर में शादी और भोज का आयोजन
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के लिए मंदिर प्रबंधन को ₹25,000 का शुल्क अदा कर रसीद प्राप्त की गई थी। मंदिर प्रशासन और प्रबंधन का कहना है कि अनुमति धार्मिक आयोजन के लिए दी गई थी, और रसीद भी इसी उद्देश्य से जारी की गई थी।
धार्मिक भावनाएं आहत: यादव समाज
कांग्रेस के पूर्व महासचिव और अहिर सेना प्रमुख राकेश सिंह यादव ने कहा कि इस घटना ने यादव समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा, “गोपाल मंदिर यादव समाज की आस्था का केंद्र है, इसे इस तरह अशुद्ध करना अस्वीकार्य है। शुद्धिकरण के लिए गंगाजल और मंत्रोच्चार का आयोजन आवश्यक है।”