जनता के वोट तराजू के एक ही पलड़े में इसलिए बढ़ रही भाजपा की अराजकता
इंदौर, 13 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को रीगल चौराहा स्थित एक निजी होटल में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने आगामी 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
भाजपा पर तीखा हमला
इंदौर में हाल ही में भाजपा के दो पार्षदों के बीच हुए विवाद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम पर भाजपा नेता के रिश्तेदार द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट पर जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इंदौर और प्रदेश में बढ़ती गुंडागर्दी और अराजकता के लिए जनता की भाजपा को दी गई पूरी शक्ति जिम्मेदार है। पटवारी ने कहा, “प्रदेश की जनता ने 9 लोकसभा सीटें और अधिकांश विधानसभा सीटें भाजपा को दी हैं। लेकिन सारे वोट तराजू के एक ही पलड़े में डालने से भाजपा के लोग इतने अनियंत्रित हो गए हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।”
भोपाल गैस त्रासदी का जहर पीथमपुर में
रामकी प्लांट में भोपाल त्रासदी के जहरीले कचरे के निपटान पर आपत्ति जताते हुए पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार कोर्ट की आड़ में अपनी मनमानी कर रही है। कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि पीथमपुर में कचरे के जलने से कैंसर और अन्य घातक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।” जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को घेरा। कहा यही पार्षद जीतू यादव जब तक यादव था, कार्यवाही नहीं हुई, जैसे ही पता चला जाटव है, कार्यवाही की जाने लगी। क्या है मुख्यमंत्री सिर्फ यादव के हैं ?
सवालों से घिरे पटवारी ने छोड़ी प्रेस वार्ता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक विवादित प्रश्न पर जीतू पटवारी घबरा गए। उनसे भाजपा से हाल ही में निष्कासित पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव और उनके भाई नाना पटवारी के साथ नजदीकी संबंधों और होर्डिंग्स पर दोनों की साझा तस्वीरों को लेकर सवाल किया गया। इस पर पटवारी ने जवाब दिया, “अपराधी, अपराधी होता है, चाहे वह कोई भी हो।” हालांकि, इस मुद्दे पर बहस बढ़ने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही समाप्त कर दिया।
कैलाश में गोडसे का डीएनए
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव द्वारा रविवार सुबह कश्मीर को नेहरू की एशगाह और कश्मीर और दिल्ली के नेताओं का डीएनए एक होने के आरोप लगाने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कैलाश में जाटव का डीएनए है।
प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, महिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनाली मिरमोट, शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, संजय दत्त, शोभा ओझा, के के मिश्रा, संतोष गौतम, नीलाभ शुक्ला, रघुवीर परमार, आनंद कासलीवाल, देवेंद्र सिंह यादव और अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।
उन्होने 27 जनवरी को महू में निकाले जाने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, कॉंग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी लोग महू में एकत्रित होंगे।
साथ ही इंदौर में भाजपा के दो पार्षदों के बीच हुए विवाद, बीते दिनों पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शो रूम पर भाजपा नेता के रिश्तेदार द्वारा की गई तोड़ फोड़ और मारपीट पर भी सत्ताधारी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। इंदौर में बीते दिनों हुए कुछ अप्रिय घटना क्रमों के लिए इंदौर और प्रदेश की जनता को जिम्मेदार ठहराया। राऊ से पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र में 9 की 9 लोक सभा सीटें और लगभग सभी विधान सभा सीटें भाजपा की झोली में जनता ने डाली हैं। जनता का आदेश सर आँखों पर है लेकिन तराजू के एक ही पल्ले पर पूरा वजन रख देने से पल्ला एक तरफ की झुकता है जिससे भाजपा के लोग इतने अनियंत्रित हो गए हैं कि ला एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ रही है। गुंडागर्दी और अराजकता बढ़ रही है।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ओधयोगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित रामकी प्लांट में भोपाल त्रासदी के जहरीले यूनियन कार्बाइड कचरे के निष्पादन पर भी आपत्ति जताई। पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार कोर्ट की आड़ में अपनी मनमानी कर रही है। जबकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीथमपुर में कचरा जलने से कैंसर और अन्य जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ा है।
सवालों से घिरता देख पटवारी ने छोड़ी प्रेस कोन्फ्रेंस
उधर विवादों में घिरे भाजपा पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव के जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी से नजदीकी संबंध होने और होर्डिंग्स पर दोनों के साथ में फोटो लगे होने के प्रश्न पर पटवारी विफर कर प्रेस कोन्फ्रेंस समाप्त कर दी, हालांकि उन्होने जवाब देते हुए कहा कि अपराधी अपराधी ही होता है, फिर भले वो कोई भी हो।