इंदौर, 14 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: दुबई यात्रा के नाम पर लोगों को ठगने वाले शातिर आरोपी को इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने दुबई आने-जाने की फ्लाइट टिकट, ट्रैवलिंग वीजा और होटल बुकिंग कराने के नाम पर करीब 10 लाख रुपये की ठगी की थी।


आरोपी ने दुबई यात्रा के नाम पर अलग-अलग प्रक्रियाओं का झांसा देकर 10 लाख रुपये ऑनलाइन प्राप्त किए। पूछताछ में आरोपी ने देश के अन्य शहरों में भी इसी तरह ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस अन्य मामलों की जांच कर रही है। ठगी के बाद आरोपी अलग-अलग शहरों में सिमकार्ड बदलकर नई वारदात को अंजाम देता था।

    फरियादी की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, और 468 के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रवि शंकर ओझा (निवासी झारखंड) को गुरुग्राम (दिल्ली एनसीआर) से गिरफ्तार किया गया।

    आरोपी ने एमबीए की पढ़ाई की है और गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट कंपनी में नौकरी करता था। साथ ही वह “एक्सप्लोरर” नाम की कंपनी भी चलाता था। आरोपी ने फर्जी वादे करके ट्रैवलिंग वीजा, एयर टिकट और होटल बुकिंग के नाम पर कई बार में पैसे लिए और फरियादी का कॉल उठाना बंद कर दिया।

    आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने देशभर में कई लोगों को इसी तरह ठगा है। ठगी के बाद आरोपी हर सप्ताह मोबाइल और सिमकार्ड बदल लेता था। लखनऊ में उसने “रोजी ट्रेवल्स” नाम की फर्जी कंपनी के जरिए भी ठगी की है।

    By Neha Jain

    नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *