इंदौर, 21 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग केअध्यक्ष (कार्यवाहक) मनोहर ममतानी और सदस्य राजीव कुमार टंडन ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित मानव अधिकार उल्लंघन से जुड़े पांच मामलों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

दलित महिला को बाबू ने जूते से पीटा
भिंड जिले के नायब तहसीलदार न्यायालय व्रत एंडोरी के कार्यालय गोहद में पदस्थ एक कर्मचारी द्वारा एक दलित महिला को जूते से पीटने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता द्वारा सुविधा शुल्क वापस मांगने पर कर्मचारी ने मारपीट और गाली-गलौज की। वीडियो वायरल होने के बाद आयोग ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, भिंड से तीन सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

अज्ञात वाहन की टक्कर में बच्ची सहित तीन की मौत
पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आयोग ने कलेक्टर, पन्ना से हादसे की जांच कर मृतकों के परिवार को हिट एंड रन योजना के तहत मुआवजा राशि दिलाने की कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

महिला के इलाज में लापरवाही
सीहोर जिले के आष्टा के सानिया अस्पताल में एक महिला मरीज के इलाज में लापरवाही के चलते उसकी दोनों किडनी फेल हो गईं। मरीज का डायलिसिस शुरू हो गया है और उसे गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने कलेक्टर और सीएमएचओ, सीहोर से मामले की जांच कर एक माह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

नाबालिग से दुष्कर्म
रायसेन जिले के मंडीदीप में एक नाबालिग से उसके किरायेदार युवक ने दुष्कर्म किया। गर्भवती होने के बाद नाबालिग ने मृत बालक को जन्म दिया। आरोपी फरार है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक, रायसेन से जांच कर पीड़िता की देखभाल, चिकित्सा और आरोपी पर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
जबलपुर जिले के सिहोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत कछपुरा में नल-जल योजना के बोरवेल सूखने से ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था और नल-जल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *