इंदौर, 22 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) ने अपनी वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत करते हुए दो अंतरराष्ट्रीय संस्थानों – स्वीडन के लिनियस यूनिवर्सिटी और ताइवान के नेशनल सन यात-सेन यूनिवर्सिटी (एनएसवाईएसयू) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए वैश्विक अवसर बढ़ाना, शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और संयुक्त शोध को प्रोत्साहित करना है।

पहला समझौता आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और लिनियस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स की डीन प्रो. सुज़ैन एकुम ने किया। यह आईआईएम इंदौर का स्वीडन में पहला सहयोग है। दूसरा समझौता प्रो. राय और एनएसवाईएसयू के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की डीन प्रो. शू-चुआन जेनिफर येह के बीच हुआ।

साझेदारी का महत्व

प्रो. हिमांशु राय ने इन साझेदारियों को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक अनुभव देने और सीमाओं से परे अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वीडन और ताइवान के इन प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग न केवल हमारे विद्यार्थियों को विविध दृष्टिकोणों और शोध के अवसर देगा, बल्कि वैश्विक चुनौतियों के समाधान तलाशने में भी मदद करेगा।”

लिनियस यूनिवर्सिटी स्वीडन में अपने उद्यमिता, स्थिरता और वैश्विक जुड़ाव पर जोर देने के लिए प्रसिद्ध है। वहीं, ताइवान का एनएसवाईएसयू व्यवसाय और नवाचार के क्षेत्र में अपनी उच्च प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। इन साझेदारियों से विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, संयुक्त शोध परियोजनाओं और क्रॉस-कल्चरल लर्निंग के अवसर उपलब्ध होंगे।

संयुक्त प्रयासों से नवाचार को बढ़ावा

दोनों विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, संगोष्ठियां और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही रिसर्च और शैक्षिक संसाधनों को साझा करके सीखने के अनुभवों को समृद्ध बनाया जाएगा। लिनियस यूनिवर्सिटी की डीन प्रो. सुज़ैन एकुम ने कहा, “आईआईएम इंदौर के साथ हमारा सहयोग वैश्विक चुनौतियों से निपटने और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”

इसी तरह, एनएसवाईएसयू की डीन प्रो. शू-चुआन जेनिफर येह ने कहा, “यह साझेदारी भारत और ताइवान के बीच प्रौद्योगिकी और व्यवसाय में सहयोग को बढ़ावा देगी। आईआईएम इंदौर जैसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान के साथ काम करना हमारे लिए गर्व की बात है।”

वैश्विक भविष्य की ओर कदम

आईआईएम इंदौर प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक रूप से जागरूक प्रबंधक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। लिनियस यूनिवर्सिटी और एनएसवाईएसयू के साथ यह साझेदारी उस मिशन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह सहयोग भारत, स्वीडन और ताइवान के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विशेषताओं को एक साथ लाकर एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *