बम निरोधी दस्ता मौके पर, नहीं मिला बम, कक्षाएं फिर से शुरू
इंदौर, 04 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर के दो निजी स्कूलों न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (NDPS) और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे स्कूल प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मच गया। हालाँकि, पुलिस जांच के बाद यह मेल फर्जी निकला।
ऐसे चला घटनाक्रम
आज सुबह करीब 8:54 बजे स्कूलों के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें लिखा था कि स्कूल में RDX बम रखा गया है और करीब 1:30 बजे विस्फोट होगा। इस मेल में स्कूल प्रशासन को छात्रों को तत्काल बाहर निकालने की चेतावनी दी गई थी।
इस धमकी के बाद दोनों स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
मेल तमिल भाषा में था
एडीसीपी राजेश कुमार दंडोतिया ने बताया कि यह मेल तमिल भाषा में लिखा था, जिसे हिंदी में अनुवाद कराया गया। प्रारंभिक जांच में इसे फर्जी मेल माना जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह मेल किसने और कहाँ से भेजा।बम नहीं मिलने के बाद स्कूलों में फिर से कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी गई हैं। पुलिस की साइबर टीम अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में लगी हुई है।