इंदौर, 07 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: महू के पास मानपुर-खलघाट मार्ग पर शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। उज्जैन महाकाल दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर वाहन पहले एक बाइक से टकराई और फिर सामने खड़े टैंकर में जा घुसी। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।
डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे भेरूघाट, मानपुर थाना क्षेत्र में हुई। ट्रैवलर में कर्नाटक के श्रद्धालु सवार थे, जो उज्जैन महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे। खलघाट के पास ढलान पर श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैवलर और एक मोटरसाइकिल एक टैंकर से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों हिमांशु और शुभम तथा ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैवलर के सभी यात्री घायल हैं, इनमें ड्राइवर भी घायल होकर उपचाररत है।
डीएसपी चौधरी ने आगे बताया कि घायलों को पुलिस ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) इलाज के लिए भेजा, जहां गंभीर रूप से घायल एक महिला और एक पुरुष ने दम तोड़ दिया। अब तक हादसे में कुल 6 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रैवलर में कुल 18 यात्री सवार थे। मृतकों में से 4 का पोस्टमार्टम मानपुर में और 2 का एमवाय अस्पताल में कराया जाएगा। मानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायलों का स्वास्थ्य स्थिर- डॉ यादव
एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव ने न्यूजओ2 को बताया कि आज 18 घायलों को लेकर आए थे, जिसमें 1 बच्चा भी जिसे पेडियट्रिक आईसीयू में भर्ती किया गया है। सागर और नीता नामक महिला और पुरुष की गंभीर अवस्था के चलते मृत्यु हो चुकी है, शेष घायलों का स्वास्थ्य स्थिर है, उपचार जारी है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार घायलों की जानकारी ले रहे हैं।
इन भीषण हादसे में ये लोग घायल हुए हैं
- सविता पति तुकाराम (40)
- रेणु पति सुभाष (35)
- स्नेहल पति रामचंद्र (27)
- तीर्थ पिता रामचंद्र (40)
- श्रुति पति अमर (32)
- बांगल पति विद्याप्पा (55)
- बसवराज पिता शिवाजी (36)
- शिवाजी पिता श्रीकांत (31)
- बबीता पिता फकीरा (56)
- राजू पिता किशप्पू (63)
- मालवा पति कृष्णा (60)
- सुनीता पति श्रीकांत (50)
- प्रशांत पिता कलप्पा (52)
- शंकरवा पिता बाबू (60)
- लता पति मुकेश (62)
- पांडुरंगा पिता शिवाजी (44)