आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म महाराज रिलीज के पहले ही विवादों में

इंदौर, 14 जून 2024

सुपर स्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म की रिलीज के पहले ही विवाद खड़ा हो गया है । विश्व हिन्दू परिषद की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर स्टे दे दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस फिल्म से हिन्दू  समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, लिहाजा फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाये, कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 18 जून तक फिलवक्त स्टे लगा दिया है।  

उधर सोशल मीडिया पर boycott Netflix ट्रेंड कर रहा है। चूंकि महाराज फिल्म ओटीटी  प्लेटफॉर्म Netflix पर 14 जून से रिलीज होने जा रही थी । विश्व हिन्दू परिषद ने नेटफ्लिक्स को एक पत्र लिखा है जिसमें महराज फिल्म को प्रतिबंध लगने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि यह फिल्म 150 साल पुराने किसी कोर्ट केस पर आधारित है। उस समय अंग्रेजों को शासन था और वे हिन्दू धर्म को तोड़ना चाहते थे, लिहाजा फिल्म में हिन्दू धर्म को गलत तरीके से दर्शाया जाना प्रतीत होता है, इसलिए फिल्म बैन करें। फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और आदित्य चौपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।