छात्र संगठन एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री से की मांग

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविध्यालय में धारा 52 लगाने की मांग

नैक ए प्लस विश्वविध्यालय के लगातार 3 परीक्षा पत्र आउट

इंदौर

मध्य प्रदेश के एजुकेशन हब की  नैक ए प्लस सर्टिफाइड देवी अहिल्या विश्वविध्यालय (DAVV) में लगातार तीन परीक्षा पत्र लीक होने के मामलों में विरोध में छात्र संगठन अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मोर्चा खोल दिया है। बीते एक हफ्ते से एबीवीपी मैदान में है। संगठन के महामंत्री सार्थक जैन ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को प्रेषित के ज्ञापन में डीएवीवी में धारा 52 लगाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया  है कि 25 मई के एमबीए प्रथम सेमेस्टर का क्वान्टेटिव टेक्निक्स का पेपर 24 मई को लीक हुआ एवं 28 मई को होने वाला अकाउंटिंग फ़ॉर मैनेजर्स का पेपर भी 27 मई को दोपहर में ही लीक हो गया , 30 मई को होने वाला आईटी एन्ड ई बिजनेस फंडामेंटल का पेपर भी 29 मई को लीक हुआ जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उस पेपर को रातों-रात बदल दिया । पेपर बदले जाने के बाद भी लगभग 60% पेपर पहले से ही छात्रों के पास आ गया था। जैन ने आरोप लगाए कि अभाविप द्वारा कुलपति को यह विषय बताने के पश्चात भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। विश्वविद्यालय द्वारा पेपर लीक की घटना की FIR भी 30 मई को करवाई गई जबकि पहला पेपर 24 मई को लीक हुआ था। जैन ने प्रभारी परीक्षा नियंत्रक को कठघरे में खड़ा करते हुए कुलपति पर उन्हें संरक्षण देने के आरोप लगाए और छात्र हित में धारा 52 लगाने की मांग की।