रविशुद्ध सागर महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव में एकत्रित होने लगे हैं जैन संत
इंदौर। राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 8 बजे ऐतिहासिक राजवाड़ा से मोदी जी की नासिया तक बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस मंगल अवसर पर आचार्य श्री के संघ का मिलन माणक चौक पर मुनि श्री विश्रांत सागर जी एवं रामाशाह जी के मंदिर में विराजित पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के संघ से हुआ। हजारों की संख्या में समाजजन इस आयोजन के साक्षी बने। केसरिया साड़ियों में महिलाएं और श्वेत वस्त्रों में पुरुष श्रद्धालु बैंड-बाजों के साथ मंगल यात्रा में शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर साधु-संतों का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई।
नसिया जी पहुंचने पर आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में कहा, “आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य पद प्रतिष्ठा का संस्कार महोत्सव देश में एक नया इतिहास रचेगा। आप सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।”
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज का संघ हजारों किलोमीटर दूर तीर्थराज सम्मेद शिखर जी से पदयात्रा करते हुए इंदौर पहुंचा है।
यह ऐतिहासिक महोत्सव 27 अप्रैल से 2 मई 2025 तक सुमती धाम, गांधीनगर, इंदौर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आचार्य श्री के साथ कुल 61 पिच्छी धारी साधु-साध्वियां उपस्थित हैं।
समाज के वरिष्ठ सदस्य सुशील पांड्या, नवीन गोधा, जयदीप जैन, प्रिंसपाल टोंग्या, राजेंद्र सोनी, मनोहर झांझरी, कमल काला, नेमीचंद बड़कुल, टी.के. वेद, विमल अजमेरा, राहुल गोधा, पुष्पेंद्र जैन, सुनील गोधा, विकास जैन सहित अनेकों श्रद्धालु आयोजन में सहभागी बने।
कार्यक्रम के आयोजक दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद इंदौर, पंच लश्करी गोठ, मोदी जी की नसिया एवं आचार्य विहर्ष सागर भक्त मंडल थे।
प्रचार प्रमुख सतीश जैन (इला बैंक) ने जानकारी दी कि शुक्रवार को संघ की सामूहिक आहार चर्या मोदी जी की नसिया एवं रूपल श्री अपार्टमेंट, मल्हारगंज पर आयोजित की गई।