अफगानिस्तान में जीत का जश्न मनाते लोग : सोर्स- एक्स ESPNcricinfo

पहली बार अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, आस्ट्रेलिया हुआ बाहर

इंदौर, 25 जून 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से शिकस्त देकर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश पाने में सफलता हासिल कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब अफ़गानिस्तान किसी आईसीसी ट्रॉफ़ी इवेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच सका है।

इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान ने प्रारंभ से ही बेहतर प्रदर्शन किया । उसने पहले न्यूज़ीलैंड को पराजित किया फिर ताकतवर ऑस्ट्रेलिया टीम को हराया ।  इसके बाद बांग्ला देश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली । टी 20 वर्ल्ड कप की एक बड़ी खबर यह भी है कि मजबूत और टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई को

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई को और दूसरा सेमीफाइनल 27 जुलाई को खेला जाएगा । पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की सीधी टक्कर दक्षिण अफ़्रीका से होगी तो  वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैड से होगी।  फाइनल मुक़ाबला 29 जून को  ब्रिजटाउन में होगा ।