डीन डॉ. भरत सिंह के खिलाफ छात्रों का मोर्चा
महिला प्रोफेसरों के भी डीन पर हैं मानसिक प्रताड़ना के आरोप
इंदौर, 31 मार्च 2025: शासकीय कृषि महाविद्यालय, इंदौर के छात्रों का आंदोलन 12वें दिन भी जारी है। छात्र डीन डॉ. भरत सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हैं। डॉ. सिंह पर कॉलेज के प्रोफेसरों, स्टाफ और छात्रों से अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में इंटरनल कमेटी से जांच भी चल रही है।
कृषि कॉलेज के छात्र आज भी कॉलेज के मुख्य द्वार पर बैठे हैं और डीन डॉ भरत सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
महिला प्रोफेसरों ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप
कॉलेज की कुछ महिला प्रोफेसरों सहित अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने भी डॉ. सिंह पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रशासन को शिकायत दी है कि डीन का व्यवहार अनुचित और अपमानजनक है, जिससे शिक्षण माहौल प्रभावित हो रहा है।
लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन
छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर विभिन्न प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए हैं। इनमें पैदल कैंडल मार्च, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना, पुलिस थाने का घेराव और कॉलेज के मुख्य द्वार पर घंटों बैठना शामिल है।
अब तक नहीं मिला समाधान
छात्रों और पीड़ित प्रोफेसरों का कहना है कि वे लगातार अपनी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
छात्र नेता राहुल डांगी ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र होगा।