तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का उदघाटन
इंदौर, 12 अप्रैल 2025 । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ तकनीक का नया युग शुरू हो चुका है और इसका अगला चरण भारत को विश्व गुरु बनाएगा। वे जाल सभागृह में स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे।
एआई का काल, अवेकनिंग इंडिया का काल
त्रिवेदी ने कहा कि बजट में एआई के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे कृषि, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में काम होगा। आने वाले समय में जॉब्स प्रोजेक्ट आधारित होंगे और फ्रीलांसिंग का चलन बढ़ेगा। भाषा की रुकावटें भी एआई से दूर होंगी।
“बुद्धि प्रतिक्रिया दे सकती है, अनुभूति नहीं”
उन्होंने कहा कि एआई से मस्तिष्क जीता जा सकता है, दिल नहीं। भारत की अनुभूति में श्रेष्ठता है। 48% डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं, जो अमेरिका और चीन को मिलाकर भी ज्यादा हैं।
एआई को लेकर पत्रकारों के विचार
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि पत्रकारों की हर दिन परीक्षा होती है और एआई का उपयोग सावधानी से होना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने कहा कि एआई से पत्रकारिता को खतरा नहीं है, बल्कि यह नई नौकरियों के अवसर लाएगा।
“एआई की आंधी से भविष्य नहीं डगमगाएगा”
दूसरे सत्र में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश के बोहरा ने कहा कि एआई में भावना नहीं होती, वह संगीत नहीं रच सकता।
पत्रकार अतुल अनुजा ने कहा कि अब ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं, ब्रेकिंग एनालिसिस का जमाना है।
सुदेश नैन ने कहा कि एआई से विशेषज्ञता वाले कार्यों में अवसर बढ़ेंगे, पर कानूनों की सख्त ज़रूरत है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब म प्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने पत्रकारिता महोत्सव की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेई ने किया और आभार आकाश चौकसे ने जताया।