नवीन अधिवक्ता AIBE की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम
अखिल भारतीय बार परीक्षा-19 (AIBE-XIX) का परीक्षा परिणाम 21 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है। जिन नवीन अधिवक्ताओं ने 22 दिसंबर 2024 को यह परीक्षा दी थी, वे AIBE की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
एक लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस परीक्षा में संपूर्ण भारत से लगभग एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा वकालत पेशे में प्रवेश करने के लिए आवश्यक होती है, जिसमें पास होने पर ही अधिवक्ताओं को विधिवत प्रैक्टिस करने की अनुमति मिलती है।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक आवश्यक
इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व-अध्यक्ष गोपाल कचोलिया एडवोकेट ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय बार परीक्षा-19 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को 42 अंक तथा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के परीक्षार्थियों को 37 अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।
AIBE परीक्षा का महत्व
AIBE परीक्षा देशभर में अधिवक्ताओं के लिए एक अनिवार्य परीक्षा होती है, जिसमें सफल होने के बाद ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा उन्हें वकालत करने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य अधिवक्ताओं की कानूनी जानकारी और पेशेवर दक्षता को परखना होता है।
कैसे देखें परिणाम?
- AIBE की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- “AIBE XIX (19) Result” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर अपना परिणाम देखें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
अधिवक्ताओं को शुभकामनाएँ
गोपाल कचोलिया एडवोकेट ने परीक्षा में सफल हुए सभी नवीन अधिवक्ताओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।