Exam Topic

ऑल इंडिया बार काउंसिल की फाइनल आन्सर की जारी, रिजल्ट भी जल्द

इंदौर, 07 मार्च 2025: ऑल इंडिया बार काउंसिल (AIBE) के XIX परीक्षा की फाइनल आंसर की गुरुवार को जारी कर दी गई है। कुल 100 प्रश्नों के परीक्षा पत्र में फाइनल आंसर की जारी होने पर 7 प्रश्नों को विलोपित कर दिया गया है। इनके मार्क्स एडजस्ट किए जाएँगे।

पास होने इतना प्रतिशत चाहिए

एआईबीई परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी केटेगरी के लिए 45 प्रतिशत और रिजर्व केटेगरी के लिए 40 प्रतिशत अंक होने की पात्रता है।

दावा-आपत्ति आमंत्रित करने के बाद फाइनल आंसर की जारी

आपको बता दें AIBE XIX की परीक्षा दिसंबर 2024 में हुई थी। जिसके बार इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी और दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। निराकरण होने के बाद 6 मार्च को फाइनल आंसर की जारी की गई है।

चार सेट कोड में हुई थी परीक्षा

इस परीक्षा में A,B,C,D चार अलग अलग सेट परीक्षार्थियों को दिये गए थे। फाइनल आंसर की में प्रत्येक सेट से 7-7 विवादित प्रश्न विलोपित किए गए हैं। उम्मीद है जल्द ही रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा। फाइनल आंसर की ऑल इंडिया बार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://allindiabarexamination.com/images//AIBEXIX_Final_Answer_Key_06-03-2025.pdf पर देखा जा सकता है।

आपको बताते हैं कौनसे सेट में से कौनसे नंबर का प्रश्न वापस लिया गया :-

सेट कोड A:- प्रश्न 4, 5, 14, 25, 52, 57, 69

सेट कोड B- प्रश्न 11, 27, 37, 50, 79, 80, 89

सेट कोड C- प्रश्न- 6, 10, 23, 52, 53, 62, 84

सेट कोड D- 27, 28, 37, 59, 81, 85, 98

वकालत शुरू करने के लिए क्यों पास करना जरूरी है एआईबीई एग्जाम

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को पास करना उन वकीलों के लिए अनिवार्य होता है जो भारत में वकालत करना चाहते हैं। यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित की जाती है और इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नए वकील कानूनी ज्ञान और नैतिकता के न्यूनतम मानकों को पूरा करते हैं।

AIBE परीक्षा पास करने के कारण:

  1. अनिवार्य योग्यता प्रमाणन: AIBE पास करने के बाद ही वकीलों को “Certificate of Practice” (COP) मिलता है, जो उन्हें भारत में किसी भी अदालत में वकालत करने की अनुमति देता है।
  2. कानूनी ज्ञान का मूल्यांकन: यह परीक्षा वकीलों के कानूनी ज्ञान, व्यावहारिक समझ और पेशेवर नैतिकता की जांच करती है।
  3. न्यायिक प्रणाली की गुणवत्ता बनाए रखना: यह सुनिश्चित करता है कि न्याय प्रणाली में केवल योग्य और सक्षम वकील ही प्रवेश करें।
  4. व्यावसायिक आचार संहिता का पालन: AIBE परीक्षा वकीलों को कानूनी नैतिकता और प्रोफेशनल कंडक्ट के नियमों की समझ विकसित करने में मदद करती है।
  5. कैरियर ग्रोथ: AIBE पास करने के बाद वकील स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस कर सकते हैं और कानूनी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

यह परीक्षा ओपन बुक होती है, यानी उम्मीदवार अपने साथ bare acts और नोट्स ले जा सकते हैं, लेकिन इसका उद्देश्य कानूनी धारणाओं की व्यावहारिक समझ का परीक्षण करना होता है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *