नई दिल्ली:

भारत सरकार ने 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अजय सेठ को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है। वे अब तुहिन कांत पांडे का स्थान लेंगे, जो हाल ही में सेबी के चेयरमैन बने हैं। अजय सेठ इससे पहले आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के सचिव के रूप में कार्यरत थे।

अजय सेठ का शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव

अजय सेठ ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और एटनियो डी मनीला यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। वे सार्वजनिक वित्त, कराधान और सामाजिक क्षेत्र प्रशासन में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं। 2013 में, उन्होंने कर्नाटक के वाणिज्यिक कर प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त किया था।

वित्त सचिव के रूप में अजय सेठ की प्राथमिकताएं

अजय सेठ की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब भारत की अर्थव्यवस्था आर्थिक सुधारों, राजकोषीय संतुलन और डिजिटल वित्तीय नीतियों के नए दौर में प्रवेश कर रही है। उनके नेतृत्व में वित्त मंत्रालय से वित्तीय स्थिरता, मुद्रास्फीति नियंत्रण और कराधान सुधारों पर विशेष फोकस रहने की संभावना है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *