परिणय-मिलन 2024 पुस्तिका का विमोचन
इंदौर,27 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: दिगंबर जैन परवार सभा के तत्वावधान में अंजनी नगर, इंदौर में आयोजित अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज परिचय सम्मेलन में 600 से अधिक प्रत्याशियों ने भाग लिया। सभा के महामंत्री सतीश जैन ने बताया कि हर वर्ष औसतन 70-80 रिश्ते तय होते हैं। इस बार रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 31 रिश्ते तय हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने “परिणय-मिलन 2024” पुस्तिका का विमोचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “परिचय सम्मेलन आज के समय की आवश्यकता है। इससे समाज की बेटियां समाज के भीतर ही विवाह कर पाती हैं, जो समाज की सुदृढ़ता के लिए आवश्यक है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धांत जैन ‘जैनको’ ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में पार्षद राजीव जैन उपस्थित रहे।
सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ‘नेताजी’ ने कहा कि समय पर बच्चों के विवाह करवाना हर माता-पिता का कर्तव्य है। “दिगंबर जैन परवार सभा पिछले 19 वर्षों से इस कार्य को पूरी ईमानदारी और सेवा भाव से निभा रही है।”
संयोजक गौतम जैन ने बताया कि इस वर्ष न केवल देश बल्कि विदेशों से भी प्रत्याशियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
स्वागत समिति के अध्यक्ष विनय चौधरी, सरदार मल जैन और अशोक जैन ने अतिथियों का तिलक, हार और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जो मनोज मोदी द्वारा किया गया। मंगलाचरण नृत्य कुमारी खुशी पाटनी ने प्रस्तुत किया।
तिलक नगर में विराजित पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के सानिध्य में, गौतम जैन ने रेवती रेंज के लिए बड़ी राशि दान में देने की घोषणा की। सम्मेलन में सहयोग करने के लिए जयदीप जैन और सुधीर काला का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक जैसे अरविंद जैन, अभय जैन, डॉ. प्रकाश जैन, जय कुमार जैन, संतोष जैन ‘सर’, डॉ. नेमीचंद जैन, सुरेश चंद पड़ोसी, मनोज सिंघई, सुनील जैन, प्रमोद जैन और विजय जैन उपस्थित रहे। सम्मेलन में समाज के लोगों की भारी संख्या में उपस्थिति रही, जिसने इस आयोजन को सफल बनाया।