महू, 13 अप्रैल 2025 : डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर (महू) स्थित जन्मस्थली स्मारक पर भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का महू पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास और पेयजल की विशेष व्यवस्था
राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं की मेहमानों की तरह आवभगत की जा रही है। उनके लिए नि:शुल्क भोजन, आवास और शीतल पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वर्ग मंदिर परिसर में भोजन व्यवस्था 14 अप्रैल की शाम तक जारी रहेगी। आज श्रद्धालुओं को पूरी, रामभाजी, खिचड़ी, मीठी बूंदी और लौंजी परोसी गई।
जन्मस्थली स्मारक पर की गई विशेष सजावट
अंबेडकर स्मारक को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कार्यक्रम स्थल को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर पर मराठी भाषी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु व्यापक इंतजाम
श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु धर्मशालाओं, स्कूलों और तीन विशाल डोम की व्यवस्था की गई है। महेश्वरी स्कूल में भंतों के लिए अलग से ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है।
शौचालय और प्याऊ की समुचित व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह अस्थायी शौचालय और प्याऊ बनाए गए हैं।
तीन कंट्रोल रूम और स्वास्थ्य व्यवस्था
कार्यक्रम व्यवस्था के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं – तहसील परिसर महू, अंबेडकर स्मारक और स्वर्ग मंदिर परिसर में। साथ ही छह स्थानों पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
साफ-सफाई व अग्निशमन की व्यवस्था भी सुनिश्चित
इंदौर नगर निगम और स्थानीय निकायों द्वारा सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन की भी समुचित व्यवस्था रहेगी।