कॉंग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर में की प्रेस वार्ता

इंदौर, 23 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने आज इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अपने बयान से डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, जो अक्षम्य अपराध है।

प्रधानमंत्री शाह को बचा रहे हैं”

इंदौर शहर कॉंग्रेस से जारी विज्ञप्ति जारी के अनुसार सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “अमित शाह ने अपने बयान से न केवल बाबासाहेब का घोर अपमान किया, बल्कि उनके बनाए संविधान का भी विरोध किया। यह बयान बीजेपी और संघ की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह का बचाव करने में जुटे हैं और बीजेपी ने इस मामले पर संसद तक को गिरवी रख दिया है।

संविधान पर हमला और दलित विरोधी है सोच

सुप्रिया ने कहा, “बाबासाहेब ने इस देश को ऐसा संविधान दिया जिसने हर नागरिक को समानता का अधिकार दिया। लेकिन बीजेपी और संघ का एजेंडा हमेशा से संविधान विरोधी रहा है। इनके नेताओं ने अतीत में अंबेडकर की प्रतिमाओं और संविधान की प्रतियों का अपमान किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि आरएसएस और बीजेपी के विचारकों ने बार-बार संविधान पर सवाल उठाए और मनुस्मृति को सही ठहराने की कोशिश की।

बाबा साहेब का सम्मान करती है बीजेपी तो जातिगत जनगणना करवाएँ

सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर दलितों के अधिकारों का हनन करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “अगर प्रधानमंत्री को बाबासाहेब के प्रति सम्मान है, तो देशभर में जातिगत जनगणना करवाएं और आरक्षण की सीमा को खत्म करें। लेकिन बीजेपी सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है।”

अमित शाह का बयान और कांग्रेस की माँग

सुप्रिया ने कहा कि अमित शाह के विवादित बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा, “राज्यसभा की वेबसाइट पर अमित शाह के 34 पन्नों के बयान में यह विवादित टिप्पणी स्पष्ट रूप से मौजूद है।” सुप्रिया ने मांग की कि अमित शाह को तत्काल अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।

दलितों के हक की लड़ाई जारी रहेगी

सुप्रिया ने अंत में कहा, “कांग्रेस पार्टी दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ती रहेगी। बाबासाहेब के सम्मान में हम कोई समझौता नहीं करेंगे।” प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय का है, जिसे बीजेपी लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रभारी सोमिल नाहटा, प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला, संतोष गौतम मंच पर मौजूद रहे।