इंदौर, 13 जुलाई 2024

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर पहुंचेंगे । वे यहाँ रेवती रेंज स्थित 11 लाख पौधारोपण के विश्व रिकॉर्ड में करेंगे शिरकत करेंगे साथ ही, पीएम श्री महाविध्यालयों का भी उदघाटन करेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह रविवार सुबह 11:30 बजे देवी अहिल्या विमानतल से वे पितृ पर्वत जाएँगे। यहाँ एक पौधा रोप कर रेवती रेंज पहुंचेंगे। रेवती रेंज पर 11 लाख पौधारोपण के विश्व रिकॉर्ड में शिरकत करेंगे। यहाँ से भंवरकुआ स्थित शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी महाविध्यालय प्रस्थान करेंगे। यहाँ प्रदेश के 55 जिलों में खुलने वाले पी एम श्री ऑफ एक्सीलेंस महाविध्यालयों को वर्चुअल उदघाटन करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी महाविद्यालय के काउंटर का वर्चुअल उद्घाटन तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का उदघाटन और विद्यार्थी बस सेवा का आरंभ करेंगे। शाह इसी दिन अपरान्ह 4:05 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह है शाह का कार्यक्रम

कार्यक्रम- 1
पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन
समय – सुबह 11:30 बजे
स्थान – पितृ पर्वत, इंदौर

कार्यक्रम- 2
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 11 लाख पौधारोपण का कार्यक्रम
समय – दोपहर 12:00 बजे
स्थान – BSF परिसर, रेवती रेंज, इंदौर

कार्यक्रम- 3
मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलो के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन
समय – दोपहर 02:00 बजे
स्थान- अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।