निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन परिहार

बेरोजगार युवाओं की बड़ी फौज के साथ चुनाव मैदान में इंजीनियर अर्जुन परिहार

जीत नहीं, डिफरेंस पैदा करेंगे

इंदौर

प्रत्याशी- अर्जुन परिहार- उम्र 31 वर्ष- पार्टी- बहुजन मुक्ती पार्टी, शिक्षा- इंजीनियरिंग – पेशा- बेरोजगार

इंदौर जिले के हातोद तहसील के ग्राम बघाना निवासी अर्जुन परिहार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इंदौर से चुनाव लड़ रहे अर्जुन परिहार कहते हैं कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था जो दस साल बाद भी पूरा नहीं हुआ। वे लंबे समय से बेरोजगार आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंतनीय हैं। एक अति साधारण से परिवार से आने वाले अर्जुन बताते हैं पारिवारिक पृष्ठभूमि मजदूरी है। परिवार ने बमुश्किल इंजीनियरिंग करवाई लेकिन लंबे समय से नौकरी पाने के लिए संघर्षरत होते हुए युवा बेरोजगार आंदोलन ही खड़ा कर दिया। अब जनता के लिए जनता के मुद्दों के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूँ। इस भारी भरकम महंगे चुनाव का मुक़ाबला तो हम नहीं कर सकते हैं लेकिन मेरा समाज, मेरा गाँव चंदा करके मेरा चुनाव खर्च उठा रहा है। मेरे साथ युवा बेरोजगारों की बड़ी फौज है जो दिन रात प्रचार प्रसार में जुटी हैं। हमें उम्मीद है कि हम इस चुनाव में भले ही जीते न लेकिन डिफरेंस पैदा करने की ताकत रखते हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।