इंदौर, 07 मार्च 2025

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु आयोजित प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक रवींद्र नाट्य भवन में आयोजित की गई, जिसमें आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश तुकाराम भरसट, अपर कलेक्टर रोशन राय, और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हितधारकों की भागीदारी और चर्चाएँ

बैठक के दौरान आयुष्मान भारत निरामयम् और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लाभार्थियों को सुगम सेवाएँ प्रदान करने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें सीईओ डॉ. योगेश तुकाराम भरसट ने स्पष्ट और विस्तृत उत्तर देकर हितधारकों की शंकाओं का समाधान किया।

इस बैठक ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को गति देने के साथ-साथ हितधारकों को उनके अनुभव साझा करने का सशक्त मंच भी प्रदान किया।

बैठक में इनकी उपस्थिति रही

बैठक में इंदौर संभाग के शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि, जिला नोडल अधिकारी, हॉस्पिटल प्रबंधक, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़े अधिकारी एवं अन्य हितधारक उपस्थित रहे।

यह बैठक योजना के प्रभावी कार्यान्वयन और सेवा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।