पुलिस ने की थाने पर बैरिकेटिंग, बैरिकेट तोड़ अंदर घुसे कार्यकर्ता
इंदौर, 27 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर में गायों का अवैध बाड़ा हटाने के दौरान हिन्दूवादी संगठन और इंदौर नगर निगम की भिड़ंत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार चन्दन नगर पुलिस ने आरोपियों को तलाश करते हुए हरसिद्धि स्थित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में घुसने की कोशिश की जिसके विरोध में चार दर्जन से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चन्दन नगर थाने का ही घेराव कर दिया। पुलिस ने खुद की सुरक्षा के लिए और प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए थे, जिसे तोड़ कर कार्यकर्ता थाने में घुसे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलने का इंतजार कर रही है, इन कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।