बड़ौत में जैन श्रद्धालुओं की मौत पर सरकार की बेरुखी, मुआवजे की मांग तेज

इंदौर, 31 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हो गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल राहत की घोषणा करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं, बड़ौत में भगवान आदिनाथ निर्वाणोत्सव के दौरान हुई दुर्घटना में सात जैन श्रद्धालुओं की मृत्यु और 70 से अधिक लोगों के घायल होने के बावजूद, अब तक उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की है। इसको लेकर जैन समाज में गहरी नाराजगी है।

जैन समाज में आक्रोश, मुआवजे की मांग

विश्व जैन संगठन के राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जैन समाज देश के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देता है और भाजपा के प्रमुख समर्थकों में से एक माना जाता है, फिर भी सरकार की बेरुखी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “पूरी भाजपा सरकार की यह उपेक्षा जैन समाज को बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर कर रही है।”

दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद की अपील

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने योगी सरकार से मांग की है कि बड़ौत में दिवंगत हुए जैन श्रद्धालुओं के परिवारों को भी शीघ्र 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। प्रचार प्रमुख सतीश जैन (इला बैंक) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निश्चित ही जैन समाज के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और शीघ्र न्यायपूर्ण निर्णय लेंगे। जैन समाज सरकार से त्वरित न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।