श्रद्धालुओं ने खींचा रथ, महिलाओं ने किया नृत्य
इंदौर। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर दिगंबर जैन समवशरण मंदिर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इस आयोजन का संयोजन दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा किया गया।
श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि प्रभु आदिनाथ जी की प्रतिमा को विशेष रथ में विराजित कर साउथ तुकोगंज, कंचन बाग, रतलाम कोठी सहित विभिन्न मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने प्रभु के रथ को अपने हाथों से खींचा। महिलाएं भक्ति गीतों पर नृत्य करती हुई चल रही थीं।
श्रद्धालुओं ने की आरती और सेवा कार्य
इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने अपने परिवार सहित विभिन्न स्थानों पर प्रभु जी की आरती उतारी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रीफल अर्पित किए और पानी छानने के गलने भी बाटे।
समवशरण मंदिर में ध्वजारोहण और पूजन
फेडरेशन अध्यक्ष राकेश विनायका एवं समाज के महामंत्री सुशील पांड्या ने बताया कि प्रभात फेरी के समवशरण मंदिर वापस पहुंचने पर ध्वजारोहण आर. के. जैन रानेका परिवार द्वारा किया गया।
धार्मिक अनुष्ठान और सौभाग्यशाली श्रद्धालु
भगवान आदिनाथ जी के अभिषेक का सौभाग्य कुमारी श्रेया-रजनीकांत गांधी को प्राप्त हुआ।
शांति धारा करने का सौभाग्य सिंपल-अंकिता जैन को प्राप्त हुआ।
आरती करने का अवसर तुकोगंज दिगंबर जैन महिला मंडल को मिला।
पालना झुलाने का सौभाग्य कंचन बाग बहू मंडल को प्राप्त हुआ।
समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति
इस पावन अवसर पर आश्रम की ब्रह्मचारिणी बहनें, एम. के. जैन, तुकोगंज समाज की अध्यक्ष श्रीमती रानी – अशोक दोशी, महामंत्री महेश कोटिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
अगली प्रभात फेरी का कार्यक्रम
यात्रा प्रमुख संयोजक प्रिंस पाल टोंग्या एवं सतीश जैन ने बताया कि अगली प्रभात फेरी सोमवार, 24 मार्च 2025 को प्रातः 6:45 से 7:30 बजे तक जावरा वाला मंदिर से ए बी रोड होते हुए पुनः वहीं पहुंचेगी। इसके बाद श्री जी के कलश होंगे।