इंदौर, 09 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के दो पार्षदों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने कायमी दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ अश्लीलता कर जलील करने पर POCSO की धारा भी बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जने के आदेश दिये हैं।

आपको बता दें बीते दिनों वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने एक निगम कर्मी को किसी काम से निगम कार्यालय बुलाया था, जिस पर कर्मी ने धमकी देते हुए आने से मना कर दिया था और कहा था कि उनके घर भी जीतू यादव पार्षद हैं और वह निगम का नौकर है । फिलवक्त वह नहीं आ सकता। इस पर बात इतनी बिगड़ी कि पहले तो पार्षद जीतू यादव ने पार्षद कमलेश कालरा को फोन कर धमकाया, जिसके बाद आरोप है कि जीतू यादव के समर्थकों ने कमलेश के घर में घुस कर तोड़ फोड़ की और उसके नाबालिग बेटे के कपड़े उतरवा कर उससे मारपीट की, उट्ठक, बैठक भी लगवाई। और घर में मौजूद महिलाओं से भी अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल की। कमलेश कालरा के घर के बाहर लगी नेम प्लेट भी तोड़ दी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *