भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने की पत्रकार वार्ता
BJP: स्थापना दिवस पर झंडा फहराने व सोशल मीडिया अभियान
इंदौर, 05 अप्रैल 2025: भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा फहराकर मनाया जाएगा। सभी कार्यकर्ता #BJP4VikshitBharat हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर झंडा फहराने की फोटो साझा करेंगे। कार्यालय में प्रदर्शनी व मिठाई वितरण भी होगा।
6 से 9 अप्रैल के बीच मंडल व विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होंगे, जिनमें भाजपा की चुनावी सफलता, राजनीति में परिवर्तन और मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
7 से 13 अप्रैल तक चलेगा “बस्ती चलो अभियान”
सम्मेलनों में रखे जाएंगे तीन प्रमुख विषय
बूथ स्तर पर पार्टी पदाधिकारी 8 घंटे प्रवास कर स्वच्छता अभियान, योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क और चौपाल आयोजित करेंगे। आपातकालीन बंदियों व कारसेवकों का सम्मान भी होगा।
अंबेडकर जयंती पर विशेष आयोजन
13 अप्रैल को प्रतिमाओं की सफाई, सजावट व दीपोत्सव, 14 अप्रैल को माल्यार्पण, मिष्ठान वितरण तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा। 15 से 25 अप्रैल तक संगोष्ठियाँ होंगी।
प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सुधीर कोल्हे, घनश्याम शेर को सौंपी गई। पत्रकार वार्ता में आलोक दुबे, रितेश तिवारी व नितिन द्विवेदी उपस्थित रहे।