आज संसद से सड़क तक बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी

इंदौर, 2 जुलाई 2024

लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी ने साफ तौर पर बीजेपी, आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी पर नफरत और हिंसा फैलाने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पहले तो सदन में पीएम मोदी ने खड़े होकर राहुल के बयान को ट्विस्ट किया और कहा कि राहुल पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कह रहे हैं। मोदी की इस टिप्पणी से आवेग में आए राहुल गांधी ने दोहराया कि वे समूचे हिंदुओं को नहीं मोदी, आरएसएस और बीजेपी को हिंसक बता रहे हैं। बावजूद इसके बीजेपी और बीजेपी समर्थित हिंदुवादी संगठनों ने मंगलवार को राहुल गांधी का देश के कई हिस्सों में गिरती बारिश में पुतला फूंका। यहाँ आपको यह भी बताना जरूरी है कि न्यूजओ2 समेत देश के कई प्रतिष्ठित हिंदी और अँग्रेजी अखबारों, न्यूज चैनल्स और न्यूज पोर्टल्स ने अपनी रपटों में साफ कर दिया था कि राहुल के निशाने पर केवल मोदी, बीजेपी और आरएसएस ही था। इससे इतर बीजेपी और बीजेपी के समर्थित हिन्दू वादी संगठन देश भर में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से राहुल गांधी का पुतला फूंकते नजर आए। वाकायदा भारतीय जनता युवा मोर्चा और कथित हिन्दू संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की। कुल मिलाकर सोमवार, मंगलवार को बीजेपी का राहुल गांधी को हिन्दू विरोधी बताने का एक सूत्रीय कार्यक्रम युद्ध स्तर पर जारी रहा।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।