Oplus_131072

कोलकाता, 24 अगस्त (न्यूज़ ओ2)

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले को अपने हाथ में ले लिया। यह मामला पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं से जुड़ा है।

सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। संदीप घोष पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताएं की थीं और कॉलेज के फंड का दुरुपयोग किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी थी और उनके लिए भुगतान किया था।

सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह मामला कोलकाता के चिकित्सा शिक्षा जगत में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की ओर इशारा करता है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।