केजरीवाल को जेल में ही रखने की साजिश रच रही है केंद्र सरकार- संजय सिंह

इंदौर/ नई दिल्ली, 25 जून 2025

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केंद्र सरकार साजिश रच रही है ? ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये दावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को दिया है । संजय सिंह ने एक सार्वजनिक बयान देते हुए कहा कि कथित शराब घोटाले में पीएमएलए एक्ट के तहत अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज केस में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानती राहत मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। इसी बीच केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब सीबीआई के द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। आपको बता दें दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगा दी है । जिसके फलस्वरूप बुधवार को सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को जमानत दिये जाने की याचिका पर विचार करेगा । इससे पहले भी आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने के फैसले पर सवाल उठा चुकी है।

.. और केजरीवाल से सीबीआई ने की पूछताछ

सूत्रों के अनुसार दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से मंगलवार को सीबीआई ने पूछताछ की है । संकेत मिल रहे हैं कि जिस समय सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत अर्जी पर विचार कर रही होगी, उसी दौरान सीबीआई अरविंद केजरीवाल को जेल से गिरफ्तार कर  विशेष कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर ले लेगी। आपको बता दें कथित शराब घोटाले में सीबीआई ने भी एक प्रकरण दर्ज किया है । यही वजह है कि आप नेता संजय सिंह उक्त आरोप लगा रहे हैं ।   कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि केजरीवाल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।