परिवर्तित मौसम में किसानों सहित सभी नागरिक रखें पर्याप्त सावधानियां: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

छोटे किसानों के लिए सरकार कर रही है विशेष योजना पर विचार

इंदौर, 30 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बदलते मौसम को देखते हुए राज्य सरकार किसानों के हर संकट में उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को फसल बेचने के लिए हरसंभव सुविधा प्रदान कर रही है। ऐसे छोटे किसान, जिनकी फसलें सरकारी उपार्जन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पातीं और जो अपने स्तर पर फसल बेचते हैं, उनके लिए सरकार प्रति हेक्टेयर राशि या बोनस देने के संबंध में विचार कर रही है। जल्द ही इन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निर्णय लिया जाएगा।

डॉ. यादव ने कहा कि ओले, पाले या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला स्तर पर जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, उन्होंने किसानों से अपील की कि वे विपरीत मौसम में फसलों के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी सभी आवश्यक सावधानियां बरतें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में खुले ट्यूबवेल रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कहीं ऐसा पाया जाता है, तो तुरंत स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी जाए। ऐसे मामलों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से भी अपील की कि वे असमय वर्षा और शीतलहर से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय करें।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *