अन्य संघों के साधुओं को भी आमंत्रित कर दिया महावीर के सिद्धांतों का संदेश

राजेश जैन दद्दू, इंदौर

28 जुलाई 2024:

इंदौर में आज शिरोमणि विध्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर महाराज के चातुर्मास की कलश स्थापना समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में आचार्य श्री उदार सागर संसघ,आचार्य अभिनंदन सागर महाराज के परम शिष्य पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर जी, और आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज से दीक्षित आर्यिका सुनयमति माता जी संसघ ने शिरकत की । अन्य साधु-संतों और आर्यिकाओं ने भी आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जो इस अवसर की विशेषता को दर्शाता है। इस अवसर पर भारी बारिश के बावजूद आयोजन की शोभा बढ़ी और कार्यक्रम में धार्मिक और समाजिक प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामय बना दिया।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ने सभी साधु-संतों, आर्यिकाओं, और त्यागी व्रतियों को आमंत्रित कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। संत वाद- पंथ वाद से ऊपर उठकर महावीर के सिद्धांतों का संदेश दिया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी और अन्य कई समाजिक और राजनीतिक प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। भारी बारिश के बावजूद भी पंडाल छोटा पड़ गया और कलश लेने वालों तथा दान देने वालों की होड़ लगी रही। मंच संचालन बाल ब्रह्मचारी अविनाश भैया द्वारा गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से किया गया। आयोजन का समन्वय दयोदय चेरीटेबल ट्रस्ट और आदिनाथ दिगम्बर जैन धार्मिक पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर द्वारा किया गया। आभार विपुल बांझल ने व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों की भव्यता और सहयोग ने इसे अविस्मरणीय बना दिया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।