मिनी बुंदेलखंड के रूप में चर्चित छत्रपति नगर में रविवार को होगी विनम्र सागर के चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना

डॉ. जैनेंद्र जैन, इंदौर

25 जुलाई 2024

7724038126

आओ जाने, मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज का व्यक्तित्व एवं कृतित्व

श्रावक के जीवन में संतों का सानिध्य मिलना अथवा उनके नगर में संतों का चातुर्मास होना बड़े ही भाग्य और पुण्य का सौभाग्य माना जाता है। इस दृष्टि से मिनी बुंदेलखंड के रूप में चर्चित छत्रपति नगर एवं महावीरबाग , गौरव नगर, अग्रसेन नगर एवं आसपास की सभी कॉलोनियों की दिगंबर जैन समाज इंदौर बहुत सौभाग्यशाली है कि इस वर्ष श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रियाग्र शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास कराने, उनका सानिध्य पाने और उनकी चरण वंदना कर आशीर्वाद पाने का महा सौभाग्य प्राप्त हो रहा है ‌ जो हम सब के लिए गौरव और गर्व की बात है।
15 अगस्त 1978 को शहडोल मध्य प्रदेश के ड्योडिया परिवार के पितृ पुरुष अभय कुमार जैन एवं श्रीमती किरण बाला के घर आंगन में भावी धरती के देवता के रूप में बालक अमित का जन्म हुआ था। बचपन से ही धार्मिक अभिरुचि के अमित ने युवावस्था की दहलीज पर कदम रखते ही वैराग्य उत्पन्न होने लगा तो मात्र 22 वर्ष की उम्र में 6 जून 2000 श्रुत पंचमी के शुभ दिवस पर सर्वोदय तीर्थ अमरकंटक में पूज्य आचार्य श्री विद्या सागरजी महाराज से ब्रह्मचर्य व्रत अंगीकार किया था और उसके बाद आचार्य श्री के संघ सानिध्य में रहकर ज्ञानार्जन और धर्म साधना करते हुए जब ब्रह्मचारी अमित भैया को तन पर पहने श्वेत वस्त्र भी बोझ लगने लगे तो 21 अगस्त 2004 को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने दयोदय तीर्थ तिलवारा घाट जबलपुर मे ब्रह्मचारी अमित भैया को जैनेश्वरी मुनि दीक्षा प्रदान कर ब्रह्मचारी अमित भैया से मुनि विनम्र सागर बना दिया। यथा नाम तथा गुण मुनि श्री विनम्र सागर जी के हंसमुख आकर्षक और वात्सल्य से परिपूर्ण चुंबकीय व्यक्तित्व एवं कृतित्व में आपके दीक्षा गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की झलक दिखाई देती है वहीं आपकी पीयूष वर्षिणी विनम्र वाणी में होने वाले मंगल प्रवचनों में जहां मानव मात्र के कल्याण का संकल्प प्रकट होता है वहीं शांतिप्रिय, अहिंसक और वात्सल्य और सद्भाव से परिपूर्ण ढोंग का नहीं ढंग का जीवन जीने की प्रेरणा भी श्रोताओं को प्राप्त होती है।

28 जुलाई को है कलश स्थापना

दिगंबर जैन समाज एवं आदिनाथ ट्रस्ट छत्रपति नगर के कार्याध्यक्ष और दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के मंत्री डॉ जैनेंद्र जैन ने बताया कि रविवार 28 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे दलाल बाग छत्रपति नगर में आपके वर्षा योग मंगल कलश की स्थापना दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में होगी।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।