इंदौर, 07 सितंबर 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 सितंबर को खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव खालवा और हरसूद क्षेत्र की बालिकाओं के लिए शासकीय महाविद्यालय हरसूद हेतु निःशुल्क बस सेवा का लोकार्पण भी करेंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव खालवा विकासखंड के छात्र आशाराम पालवी का विशेष सम्मान करेंगे, जिनका चयन लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइसटर में मास्टर ऑफ जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन साइंस (एमएससी) के लिए हुआ है। यह सम्मान जनजातीय कार्य विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत किया जाएगा, जिसमें अब तक प्रदेश के 70 विद्यार्थियों का चयन विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए हो चुका है।

कार्यक्रम में कई अन्य विद्यार्थी भी शामिल होंगे, जिनमें भोपाल के सौरभ सिंह, जिन्होंने स्विट्जरलैंड के बिज़नेस ऑफ होटल मैनेजमेंट स्कूल से एमबीए ग्लोबल मार्केटिंग किया है, और इंदौर के लोकेश पडगिल, जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड, ग्लासगो से एमएससी मार्केटिंग का कोर्स किया है, प्रमुख हैं।

इसी अवसर पर बैतूल जिले के बंटी वाडिवा का भी सम्मान किया जाएगा। वाडिवा ने अपनी मेहनत और लगन से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लिया और 50 लाख रुपये की बड़ी जीत हासिल की। उनकी प्रेरणादायक यात्रा तब शुरू हुई जब मुंबई जाने के लिए उनके बैंक खाते में केवल 240 रुपये थे, लेकिन उन्होंने अपने सपने को साकार किया और बड़ी सफलता प्राप्त की।

इस कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय कार्य विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, और भोपाल गैस त्रासदी राहत व पुनर्वास विभाग के मंत्री डॉ. विजय शाह के विशेष प्रयास से किया जा रहा है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *