मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: एक वर्ष की उपलब्धियाँ
इंदौर, 30 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: जिला आयुष कार्यालय ने अपनी एक वर्ष की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आयुष संस्थाओं द्वारा औषधियों का नि:शुल्क वितरण और जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। “योग करो-निरोग रहो” के तहत योगाभ्यास और मसालों से प्राथमिक रोगोपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जिला आयुष कार्यालय का दावा है कि आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी औषधालयों द्वारा 2,24,340 लाभार्थियों को चिकित्सा सेवा दी गई। चार मेगा आयुष शिविरों में 3952 लाभार्थी लाभान्वित हुए। इसके साथ ही 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से योगाभ्यास और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
गर्भिणी माताओं और 14,688 लोगों को योगाभ्यास का लाभ दिया गया है। मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 97,327 लोगों को लाभ मिला। हरियाली महोत्सव के अंतर्गत 1000 औषधीय पौधों का रोपण किया गया और आयुष विधा पर निःशुल्क शिविर आयोजित किए गए। आयुष क्योर एप से टेलिमेडिसन सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इस अभियान के तहत कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।