विकसित और सशक्त भारत के लिए मतदान अवश्य करें – चिंटू वर्मा

इंदौर।

भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने इंदौर लोकसभा के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें। भारत आज पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था है, भारत के विकास की ये गति बरकरार रहे, विकसित और सशक्त भारत के लिए अधिक से अधिक मतदान करें, आपके एक वोट से भारत दुनिया के सबसे मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा, इसलिए सूर्य की पहली किरण के साथ मतदान करने अवश्य जाएं, अपने आस पास के परिवारजनों से भी आग्रह करें कि मतदान करने अवश्य जाएं। जिस तरह इंदौर स्वच्छता में, स्मार्ट सिटी और एयर क्वालिटी इंडेक्स में नंबर वन है, उसी तरह मतदान में भी देश में नंबर वन बने, जागरूक मतदाता के रूप में इंदौर के नागरिकों की पहचान देश में बने, इसलिए अधिक से अधिक मतदान करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने खुद संभाली कॉल सेंटर की कमान

पार्टी से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने आज कॉल सेंटर की कमान खुद संभाली। सुबह से लेकर रात तक उन्होंने कॉल सेंटर में मोबाइल फोन के माध्यम से भाजपा इंदौर जिले के 851 बूथ अध्यक्षों और बूथ लेबल एजेंट से चर्चा की। भाजपा कार्यालय में इंदौर जिले के कक्ष में ही बने कॉल सेंटर में चिंटू वर्मा अपनी टीम के साथ सुबह 10 बजे से रात तक डटे रहे। उन्होंने बूथ संयोजक, बीएलए से चर्चा कर अधिक से अधिक मतदान करवाने पर फोकस रखने का आग्रह किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल, कार्यालय मंत्री मुकेश जरिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण रावलिया, रितेश परिहार, सार्थक परमार, राज शर्मा, रोहित शर्मा, संस्कार चौहान, राजपाल चौहान, विनय वर्मा आदि उपस्थित थे।