इंदौर, 27 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर के सुमति धाम में विशुद्ध सागर महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव में पहुंचे, जहां उन्होंने आचार्य विशुद्ध सागर महाराज एवं उनके संघ के 350 से अधिक साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए दिगंबर मुनियों की साधना और जीवनचर्या की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
डॉ. यादव ने कहा, “दिगंबर परंपरा के आगे मेडिकल साइंस भी फीका पड़ जाता है। मुनियों की तपस्या और जीवन शैली इतनी अद्भुत है कि सामान्य मानव कल्पना भी नहीं कर सकता।” उन्होंने आगे कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से मैं धन्य हूं। इस आशीर्वाद को मृत्यु लोक में देवता भी तरसते होंगे।
मुख्यमंत्री ने आयोजन को ‘महाकुंभ’ जैसा पवित्र और भव्य बताते हुए कहा कि सनातन धर्म और जैन धर्म दोनों ही मानवता को गौरवान्वित करते हैं।
डॉ. यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, “जब से हमारी सरकार बनी है, तब से धार्मिक नगरियों में शराबबंदी लागू कर दी गई है। नगर निगम क्षेत्रों में लावारिस गायों के लिए अनुदान बढ़ाकर प्रति गौ माता 40 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा 25 से अधिक गायें पालने पर गौ पालकों को 25 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है। धर्म के कार्य लिए जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर के सिद्धांतों – सत्य, अहिंसा, अस्तेय और ब्रह्मचर्य को अपनाने का संदेश भी दिया।
समापन पर डॉ. यादव ने आचार्य विशुद्ध सागर महाराज और उनके अनुयायियों को उज्जैन आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि “सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।”
सुमतिधाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला, विधायक मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला, मनोज पटेल, गौरव रणदिवे , संजय शुक्ला, दीपक जैन टीनू, नरेंद्र सलूजा मौजूद रहे।