नए भवन की मंजूरी पर छात्राओं ने नृत्य कर जताई खुशी
इंदौर, 16 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर जिले में शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ और विस्तारित करने के लिए सीएम राइज स्कूल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत चयनित स्कूलों के नए और आधुनिक भवन बनाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के लिए राज्य शासन द्वारा 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस बजट से पांच मंजिला अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
इस खबर से विद्यालय की छात्राओं में उत्साह का माहौल है। छात्राओं ने अपनी खुशी नृत्य और गरबा कर प्रकट की। सामूहिक नृत्य कार्यक्रम में उन्होंने पारंपरिक अंदाज में जश्न मनाया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि नए भवन में हर कोने में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड और प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके साथ ही ई-लाइब्रेरी और आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा, जहां वार्षिकोत्सव और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सीएम राइज योजना के तहत यह नया भवन विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उनकी शिक्षा और बेहतर हो सकेगी।