फर्जी नामांतरण मामले में रिश्वत मांगने का आरोप


इंदौर, 08 मई 2025

राजस्व मामलों में अनियमितता और धन की मांग के आरोपों के चलते इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसील मल्हारगंज के नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी को निलंबित करने का प्रस्ताव आयुक्त, इंदौर संभाग को भेजा है। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय जांच की अनुशंसा भी की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जाख्या स्थित भूमि के एक फौती नामांतरण मामले में त्रिपाठी द्वारा पटवारी के माध्यम से एक महिला आवेदिका से धन की मांग किए जाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में दर्ज कराई गई थी। कलेक्टर श्री सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मल्हारगंज को जांच के निर्देश दिए थे।

जांच के दौरान यह पाया गया कि त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना स्थल निरीक्षण और बिना आवश्यक प्रक्रिया के पालन के ही सिर्फ पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर शासकीय भूमि से निजी खातेदार को नई माँग जारी की। इस प्रकार की कार्रवाई से शासन हित को नुकसान पहुंचा है, जबकि ऐसे मामलों में तहसीलदार की जिम्मेदारी होती है कि वह शासकीय हितों की रक्षा करे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि भविष्य में किसी भी राजस्व प्रकरण में लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *