इंदौर, 21 जनवरी 2025 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) इंदौर द्वारा जांच अभियान के तहत वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र आदि की जांच की गई। बसों में ओवरलोडिंग की जांच की गई और लोगों को अपने वाहनों पर HSRP (हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नंबर प्लेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई।

दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने और परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 स्कूल वाहनों सहित कुल 15 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर 49 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, सभी स्कूली और यात्री बसों पर दस्तावेज वैधता संबंधी जानकारी लिखवाई गई। प्रशासन ने स्कूल और यात्री बस संचालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सामने वाले कांच पर दस्तावेज वैधता से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से अंकित करें।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।