नीट परीक्षा में हुई धाँधली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इंदौर, 01 जुलाई 2024

देश में नीट परीक्षा को लेकर हुई धाँधली और कथित मप्र नर्सिंग घोटाले को लेकर को लेकर कांग्रेस ने आज सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने गंजी कंपाउंड में विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकारों पर हमला बोला। इस दौरान इंदौर शहर की नागरिक सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नगर निगम पर भी लापरवाही के आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपा शंकर शुक्ला ने शहर की साफ सफाई, जल जमाव को लेकर निगम पर सवाल खड़े किए। वहीं निगम में हुए फर्जी बिल के भ्रष्टाचार पर भी हल्ला बोला।

ये रहे प्रदर्शन में शामिल

ज्ञापन देने में पंडित कृपाशंकर शुक्ला,सज्जन सिंह वर्मा,विनय बाकलीवाल,महेन्द्र रघुवशी,सुरेश मिंडा,रमेश यादव उस्ताद,राजेश चोकसे,चिंटू चोकसे,देवेन्द्र सिंह यादव, राजेश शर्मा,जय हार्डिया,गिरधर नागर,सोहराब पटेल,अनिल यादव,रवि भदौरिया,पिंटू जोशी,राकेश सिंह यादव,गोविंद शर्मा,शैलेश गर्ग,प्रेम खड़ायता,रीना बोरासी,मोती सिंह पटेल,सन्नी राजपाल,कविता कुशवाह,मुकेश यादव, सोनिला मिमरोट,अनवर दस्तक,रफीक खान,सादिक खान,रमीज खान,प्रमोद दिवेदी,सुदामा चौधरी,संजय बाकलीवाल, गजेंद्र वर्मा,गोपाल यादव,अमित पटेल, अमन बजाज, विवेक खण्डेलवाल,गिरीश जोशी, लक्ष्मी नारायण पाठक,राजा चोकसे,संजय शर्मा मामा,बद्री शर्मा,साक्षी शुक्ला,जगदीश जांबेकर,अभिषेक करोसिया,पंकज यादव,शशि हाड़ा एवं जौहर मानपुरवाला उपास्थित थे। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल यादव ने किया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।