इंदौर, 05 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा (crime branch) ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 257 ग्राम ब्राउन शुगर, 15 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक verna कार, एक बलेनो कार, चार मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थों और सामान की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
257 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
पहली कार्यवाही पुलिस ने दस्तूर गार्डन बायपास रोड पर की जब यहाँ पुलिस ने एक बलेनों कार को रोका और कार तेजी से भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम शिवम उर्फ टीकू मालवीय,अवि (18 वर्ष) और अवि (18 वर्ष) दोनों निवासी हरदा है। अवि सरकारी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है और शिवम आदतन अपराधी बताया जा रहा है। दोनों के पास से कुल 257 ग्राम की ब्राउन शुगर जब्त की गई है ।
15 ग्राम MD DRUGS जब्त
एक अन्य कार्यावाही में उस्मान गनी उम्र 24 वर्ष और अल्तमस हुसैन उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी खजराना इंदौर हैं। पुलिस को रेती मंडी होते हुए वीआईपी परस्पर नगर, खाली मैदान इंदौर पहुंचे पर संदिग्ध कार आती हुई दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा l इनके पास से 15 ग्राम MD drugs जब्त की गई हैं। पुलिस ने अनुसार प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने कबूला, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
उक्त दोनों प्रकरणों में चारों आरोपियों के कब्जे से लगभग 257 ग्राम ब्राउन शुगर व 15 ग्राम MD Drugs, 01 Verna कार , 01 Baleno कार , 04 मोबाइल एवं अन्य जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 एवं 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।