इंदौर, 26 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज इंदौर सहकारी दुग्ध संघ का पदभार ग्रहण किया है। संभागायुक्त और इंदौर सहकारी दुग्ध संघ (सांची) के प्राधिकृत अधिकारी दीपक सिंह ने आज मांगलिया स्थित सांची प्लांट और दूध पाउडर प्लांट का निरीक्षण किया।

श्री सिंह ने सांची के अधिकारियों की बैठक ली और दुग्ध संघ से अधिक से अधिक पशुपालकों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने और अन्य आवश्यक सुधारों को लागू करने के भी निर्देश दिए।

सांची प्लांट के निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने दुग्ध उत्पादन, गुणवत्ता और वितरण प्रक्रियाओं की समीक्षा की और कार्यों को बेहतर बनाने के सुझाव दिए।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।