इंदौर, 13 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  दिगंबर जैन परवार सभा द्वारा अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार, 24 नवंबर 2024 को अंजनी नगर स्थित चंद्रप्रभु मांगलिक भवन, एरोड्रम रोड, इंदौर पर किया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक गौतम जैन और परवार सभा के महामंत्री सतीश जैन ने बताया कि इस वर्ष प्रविष्टियों की संख्या 1000 से भी ज्यादा आने का अनुमान है, जिनमें ज्यादातर प्रत्याशी उच्च शिक्षित हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024 है। इस अवसर पर संपूर्ण रंगीन पुस्तिका परिणय-मिलन 2024 का विमोचन भी किया जाएगा।

सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ‘नेताजी’ ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति अनिल जैन ‘जैनको’ करेंगे, जबकि स्वागत अध्यक्ष होंगे समाजसेवी विनय चौधरी, सरदार मल जैन, अशोक जैन और मनोज मोदी। कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉक्टर प्रकाश चंद जैन, अरविंद जैन सर और अभय जैन वकील हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।