दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर द्वारा ‘शिक्षा सहयोग छात्रवृत्ति

8 जिनालयों में कॉपियाँ और छात्रवृत्ति फार्म वितरित होंगे

इंदौर19 जून 2024

7724038126

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की प्रतिवर्ष अनुसार शिक्षा सेवा सहयोग योजना का आरंभ 20 जून से हो रहा है। गुरुवार को शहर के 8 जिनालयों तिलक नगर, गोयल नगर, विजय नगर, क्लर्क कालोनी, सुखलिया, छत्रपति नगर, कालानी नगर, सुदामा नगर के मंदिरों में यह आयोजन शुरू होगा। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस योजना में सभी को रियायती दर पर उच्च श्रेणी के कागज से निर्मित कापियां वितरित की जायेगी साथ ही समाज के जरूरतमंद चौथी कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति फार्म भी वितरित किए जाएँगे। कॉपी वितरण प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक रहेगा। यह कार्यक्रम 20 जून से 23 जून तक उपरोक्त जिनालयों में जारी रहेगा।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।